School Van Accident : बेकाबू स्कूल वैन पलटी, 15 बच्चे घायल

Home

School Van Accident :: फर्रुखाबाद से बच्चों को लेकर कासगंज के एक स्कूल आ रही वैन सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

School Van Accident
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और लोग।

 

School Van Accident : हादसा शनिवार सुबह करीब पटियाली थाना क्षेत्र में भरगैन और सलेमपुर के बीच हुआ। वैन में 18 बच्चे सवार थे। जो कासगंज के कस्बा भरगैन में स्थित एमएचकेएम एजुकेशन सेंटर स्कूल जा रहे थे। बताते हैं कि स्कूल वैन फर्रुखाबाद जनपद के थाना कंपिल क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल छोडने आ रही थी। गांव सलेमपुर और कस्बा भरगैन के बीच अचानक गलत दिशा में वैन के सामने एक वाहन आ गया, जिससे बचने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा।

सड़क पर तीन पलटी खाने के बाद गिरी गड्ढे में

School Van Accident : प्रत्यदर्शियों के मुताबिक स्कूल वैन ने अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर तीन पलटी खाई, इसके बाद सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। वैन के पलटते ही बच्चों में चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आननफानन बच्चों को वैन से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया।  सभी बच्चों का कायमगंज के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

School Van Accident.
घटनास्थल का निरीक्षण करते एसडीएम और सीओ पटियाली।

हादसे में घायल सभी बच्चे खतरे से बाहर

School Van Accident : हादसे में घायल हुए सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हालांकि अब भी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। हादसे के सूचना पर पटियाली एसडीएम कुलदीप सिंह और सीओ राजकुमार पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम के मुताबिक फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply