King Cobra bite a man in Kasganj : कासगंज में एक युवक को कोबरा ने डस लिया तो उसके परिवारवालों ने कोबरा को पकड़कर बाल्टी में बंद कर लिया। इसके बाद वह युवक और बाल्टी में बंद कोबरा को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने बाल्टी में कोबरा देखा तो उनमें अफरातफरी मच गई।
कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला लोधी में 20 वर्षीय युवक सचिन अपने घर में कुछ काम कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें कोबरा ने डस लिया, जिससे वह शोर मचाते हुए बेहोश होकर गिर गए। कोबारा सचिन को डसने के बाद वहीं छिप गया। इसके बाद सचिन के चाचा मेघ सिंह वहां पहुंचे उन्होंने कोबारा को पकड़कर बाल्टी में बंद कर दिया।
बाल्टी को दूर रखने के बाद भी स्वस्थ्यकर्मियों ने किया इलाज
बाल्टी में बंद कोबरा को देखकर स्वास्थ्यकर्मियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने परिवारवालों से कोबरा को दूर रखने को कहा। बाद में जब बाल्टी युवक के पास से हटाई गई तब स्वास्थ्यकर्मियों ने उसका उपचार शुरू किया। इसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। डॉक्टरों के मुताविक युवक अब खतरे से बाहर है।
डॉक्टरों को दिखाने के लिए सांप लेकर पहुंचे थे परिवार वाले
सबसे बड़ी बात ये रही की जिस कोवरा सांप ने सचिन को काटा था। उस कोवरा सांप को मेघ सिंह नाम का व्यक्ति पकड़ने के बाद एक बाल्टी में बंद करके जिला अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाने के लिए लेकर पहुंचा था।बाल्टी में सर्प को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया। सीएसएस डॉ.संजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि युवक के साथ उसके परिवार के लोग कोबरा को बाल्टी में बंद करके लाए थे। इलाज के बाद युवक की हालत में काफी सुधार है।